बैशाखी पर्व पर स्नोर घाटी में माता तुंगा में लगा विरशु मेला, सैंकड़ो श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद।

बैशाखी पर्व पर स्नोर घाटी में माता तुंगा में लगा बिरसु मेला, सैकड़ो श्रद्धालुओं ने लिया आश्रीवाद

भुंतर। द्रंग विधानसभा क्षेत्र के स्नोर घाटी के सबसे ऊंची चोटी तुंगा माता के मंदिर में बिरसु बैसाखी पर्व मेले का आयोजन किया गया है। जिस दौरान सैंकड़ो श्रद्धालु माता का आश्रीवाद लेकर श्रद्धालु मन्नत चढ़ाते है।
जानकारी देते हुए माता के भगत व स्नोर घाटी के युवा समाजसेवी ललित शर्मा ने बताया कि माता बड़ी साक्षात है और माता सभी दुखो का निवारण करती है।

वही साल भर लोग माता से मन्नत मांगते है और मन्नत पूरी हो जाने पर श्रद्धालु बिरसु मेले पर माता के मंदिर पहुंचकर अपनी मन्नत चढ़ाते। हालांकि माता का मंदिर सबसे ऊंची चोटी में स्थित है वही माता के मंदिर तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को दो से अढ़ाई घण्टे का पैदल सफर करना पड़ता है।

बिरसु मेले के उपलक्ष्य पर सैंकड़ो श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर अपनी मन्नत चढ़ाई। माता के मंदिर में ओहुँचने के लिए ज्वालापुर और राहड़ी पैदल सफर कर पहुंचना पड़ता है। तुंगा माता का मंदिर घनघोर जंगल मे स्थित है और नजारा देखते ही बनता है।

Leave a Comment

Recent Post

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This