भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत केलांग से शुरू किया जनसंपर्क अभियान
मुनीष कौंडल।
भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत केलांग में महिला मंडलों से जनसंपर्क कर उन्हें कांग्रेस सरकार के जनविरोधी गतिविधियों से अवगत कराते हुए आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को वोट करने का आग्रह किया , इस दौरान लोगों ने उत्साह के साथ रवि ठाकुर का स्वागत सत्कार कर, भाजपा को वोट करने का आश्वासन दिया । हालांकि अभी कांग्रेस पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है ऐसे में रवि ठाकुर के इस जनसंपर्क अभियान में लोगों का जुड़ना धीरे धीरे शुरू हो गया है । वहीं रवि ठाकुर ने कहा है कि इस जनसंपर्क अभियान को घाटी में और तेज़ी से चलाया जाएगा ।