द हंस फाउंडेशन नग्गर ने सेऊबाग गांव में किया हैल्थ मेला सहित स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन ।

द हंस फाउंडेशन नग्गर ने सेऊबाग गांव में किया हैल्थ मेला सहित स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन

मुनीष कौंडल।

द हंस फाऊंडेशन की मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सेऊबाग के साथ मिलकर गांव वासियों का स्वास्थ्य निरीक्षण किया गया।इस हेल्थ मेला का आयोजन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सेऊबाग में किया गया। शिविर में सी. एच. ओ. कशला ठाकुर, ए. एन. एम नीलम पंडित आशा कार्यकर्ता किरन अरोड़ा, के सफल योगदान से सम्पूर्ण हुआ।
शिविर में लाभार्थियों के स्वास्थ्य जांच के साथ सभी को निशुल्क औषधियां भी वितरित की गई।इस स्वास्थ्य शिविर में लाभार्थियों को निशुल्क लैब टेस्ट की सुविधा भी प्रदान की गई।सेऊबग गांवों के रेगुलर ओपीडी के साथ साथ हैल्थ मेला में 30 से अधिक लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई साथ ही निशुल्क औषधियां वितरित करवाई गई और लैब टेस्ट्स भी किए गए।हेल्थ कैंप के दौरान मेडिकल ऑफिसर डॉ अश्मिता शर्मा ने सभी लाभार्थियों की स्वास्थ्य जांच की।

Leave a Comment

Recent Post

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This