भीम ज्योत फाउंडेशन ने धूमधाम से मनाई अंबडेकर जयंती।

भीम ज्योत फाउंडेशन ने धूमधाम से मनाई अंबेडकर जयंती

समता सैनिक दल हिमाचल प्रदेश के राज्य अध्यक्ष दिले राम ने की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत
मुनीष कौंडल।

Oplus_131072

भुंतर, 14 अप्रैल। भीम ज्योत फाउंडेशन जिला कुल्लू ने शमशी स्कूल के सभागार में अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई । जिसमें समता सैनिक दल हिमाचल प्रदेश के राज्य अध्यक्ष दिले राम ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।मुख्य अतिथि का डोल नगड़ों के साथ फूल माला पहनाकर कोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भीम ज्योत फाउंडेशन के चेयरमैन अमर चंद सलाठ ने की। मुख्य अतिथि ने दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। शमशी स्कूल के सभागार में रखे कार्यक्रम में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर को उनकी जयंती पर याद किया गया। वहीं एक नौजवान ने पहाड़ी गाने प्रस्तुत कर उपस्थिति लोगों का खूब मनोरंजन किया गया । मुख्य अतिथि
दिले राम ने डॉ. आंबेडकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। वहीं भीम ज्योत फाउंडेशन के चेयरमैन अमर चंद सलाठ ने अपने संबोधन में कहा कि
डॉक्टर आंबेडकर ने अपना पूरा जीवन छुआछूत और जातिवाद जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ संघर्ष में लगा दिया । इस बीच वह गरीब, दलितों और शोषितों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे । स्वतंत्र भारत के वो पहले विधि एवं न्याय मंत्री थे। भारतीय संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष पद पर उनके दायित्व निर्वहन के चलते उनके समर्थक उन्हें संविधान का जनक भी कहते हैं। मंच संचालक की भूमिका डीआर आनंद ने बेहतरीन तरीके से निभाई । इस मौके पर भीम ज्योत फाउंडेशन के चेयरमैन अमर चंद सलाठ, को. चेयरमैन हृदयाल भारती, वित सचिव तेजस्वी भारती, महासचिव डीआर आनंद , खिरामणि पुर्व जिला परिषद अध्यक्ष मंडी , भुंतर सुधार समिति के उपाध्यक्ष रोशन लाल हार्डवेयर कलेहली, सहसचिव झावे राम पहलवान , जय ज्वाला महिला मंडल सेरी बेहड़, युवक मंडल पटोगी पनारसा, युवक मंडल घलयाण आदि के अलावा कई लोग उपस्थिति रहे।

Leave a Comment

Recent Post

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This