लाहुल स्पीति विधान सभा के लिये दोरजे लारजे भी कांग्रेस की टिकट दौड़ में शामिल
मुनीष कौंडल।
लाहुल स्पीति कांग्रेस के मिलनसार स्वभाव के युवा नेता दोरजे लारजे उन कुछ नेताओं में शामिल है, जिनका नाम विधानसभा उपचुनाव के टिकट के लिए केद्रीय चुनाव समिति के पैनल में बताया जाता है। ऐसे में दोरजे लारजे टिकट की दौड़ में बने हुए हैं। दोरजे लारजे ने प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी के साथ एनएसयूआई से अपना राजनीतिक सफर शुरू किया। वर्तमान में वह लाहुल स्पीति कांग्रेस में महासचिव, प्रदेश यूथ कांग्रेस महासचिव के साथ जिला परिषद के सदस्य भी हैं और जिला यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे रहे हैं।