भुंतर सुधार समिति ने बाबा साहेब की जीवनी पर डाला प्रकाश।

भुंतर सुधार समिति ने बाबा साहेब की जीवनी पर डाला प्रकाश
इस मौके पर दीप लखनपाल को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
मुनीष कौंडल

भुंतर, 14 अप्रैल। भुंतर सुधार समिति की बैठक गुरुद्वारा साहिब भुंतर में समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में भुंतर सुधार समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप ने बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान निर्माता, भारत रत्न से अलंकृत बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर ने पूरे जीवन में समाज से जाति प्रथा, महिलाओं को बराबरी और बड़े-छोटे के भेद को मिटाने के लिए काम किया। उसके उपरांत बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया कि समाजिक कार्यों को और अच्छे करने के प्रयास किए जाएंगे। सफाई अभियान, पर्यावरण व नशे के प्रति जनता को जागरुक किया जायेगा। अस्पताल में सेवा दे रही सेवादार मीना जसवाल ने बताया की तेगुबेहड़ अस्पताल में चली सेवा की सभी प्रशंसा कर रहे हैं। हर शनिवार को अस्पताल में समिति के उपाध्यक्ष सुनील चौहान सभी सदस्यों के साथ मिलकर फलों की सेवा दे रहे हैं। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप को सरप्राईज देते हुऐ उनके जन्मदिवस की खुशी में सभी सदस्यों ने केक काटा। हालाकि 13 अप्रैल को जन्मदिन था लेकिन बैठक में अपनापन व प्यार जताते हुइ इसे दूसरे दिन सेलिब्रेट किया। सभी ने संस्था के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी और भगवान से उनकी लंबी आयु की प्रार्थना की । वहीं समिति के मीडिया प्रभारी दीप लखन पाल को लाईफ टाइम मेंबर का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बैठक में समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप, उपाध्यक्ष मनीष कौंडल, रोशन लाल हार्डवेयर कलैहली, महासचिव रविंदर परमार, सहसचिव झावे राम पहलवान,मीडिया प्रभारी दीप लखन पाल, महिला विंग की अध्यक्षा नीना घई, सचिव मीना जसवाल, प्रवक्ता नीलम घई, उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Recent Post

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This