लोगों को बहला फुसला कर सत्ता हासिल किया कांग्रेस ने , कांग्रेस की सभी गारंटी जूठी :- कंगना रनौत
मुनीष कौंडल।
मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत आज बंजार विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के लिए पहुंची जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया । इस जनसंपर्क अभियान के दौरान नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर , पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर , बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे । उन्होंने बाबा भीमराव अंबेडकर को याद कर उनको नमन किया । वहीं कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के अलावा कुछ नहीं जानते हैं और लोगो को बहला फुसलाकर व जूठी गारंटी का जूठा वादा कर सत्ता हासिल कर लिया जिसका खामियाजा आज प्रदेश की जनता भुगत रही है । कांग्रेस की नीची सोच दिन व दिन नीची होती जा रही है और अपने टिप्पणी से मुझे मानसिक रूप से सताया जा रहा है लेकिन वह यह हमेशा याद रखें कि हिमाचल की बेटियां बहुत मजबूत होती हैं और हर मुश्किल का सामना करने का हौंसला रखती हैं । कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के बारे में जब पूछा गया तो कंगना रनौत ने कहा कि प्रत्याशी आज नहीं तो कल घोषित होने ही थे उस से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हम अपने जनसंपर्क अभियान में निकल चुके हैं और लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है और आगे भी इसी तरह डटे रहेंगे ।।