कार्यालय:उप अग्निशमन केन्द्र केलांग ने मनाया नेशनल फायर सर्विस डे।

कार्यालय उपअग्निशमन केंद्र केलाग में मनाया नैशनल फायर सर्विस डे :- शमशेर प्रभारी उप दमकल केंद केलांग

मुनीष कौंडल।

14 अप्रैल को देश में नैशनल फायर सर्विस डे मनाया जाता है। यह दिन उन 66 फायरमेन को समर्पित हैं जिन्होंने कर्तव्य पालन में अपनी जान कुर्बान कर दी। उन शहीद हुए 66 अग्निशमन कर्मचारियों व अधिकारियों की याद में आज उपअग्निशमन केंद्र केलाग में अग्निशमन कर्मियों ने 2 मिनट का मौन रखकर अग्नि सप्ताह का शुभारंभ किया इस अवसर पर अग्निशमन केंद्र परिसर में अग्नि सुरक्षा की प्रदर्शनी लगाई गई । 14 से 20 अप्रैल तक चलने वाले अग्निशमन सप्ताह के दौरान लोगों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा ।

14 अप्रैल, 1944 का दिन था , फोर्टस्टीकेन नाम के मालवाहक जहाज में अचानक आग लग गई। जहाज में रूई की गांठें, विस्फोटक एवं युद्ध उपकरण भरे हुए थे। आग लगने की खबर मिलते ही मुंबई फायर सर्विस के सैकड़ों अधिकारी व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजा गया। अपनी जान की परवाह किए बगैर अदम्य साहस और बहादुरी दिखाते हुए इन जांबाज सैनिकों ने आग को बुझाने की पूरी कोशिश की और आग को काबू में कर भी लिया गया लेकिन जहाज पर विस्फोटक सामग्री होने के कारण 66 फायरमेन आग की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे , इन 66 सैनिकों ने जिस साहस और बहादुरी का परिचय दिया, उसी की याद में हर साल 14 अप्रैल को देश भर में नैशनल फायर सर्विस डे मनाया जाता है ।।न

Leave a Comment

Recent Post

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This