कुल्लू के मेघ सिंह कश्यप को पुनः नेशनल एंटी
करप्शन ट्रस्ट ऑफ इंडिया के नेशनल जनरल सेक्रेटरी की जिम्मेदारी
भ्रष्टाचार को रोकने के होंगे भरपूर प्रयास : मेघ सिंह कश्यप
भुंतर, 4 मार्च । भ्रष्टाचार रोकथाम के लिए नेशनल एंटी
करप्शन ट्रस्ट ऑफ इंडिया नई दिल्ली के चेयरमैन महेंद्र मेघवंशी ने कुल्लू के विख्यात सामाजिक कार्यकर्ता मेघ सिंह कश्यप को फिर से नेशनल जनरल सेक्रेटरी बनाया हैं । महेंद्र मेघवंशी ने कहा कि मेघ सिंह कश्यप एक ईमानदार व्यक्तित्व व स्वच्छ छवि के इंसान हैं इस लिए इन्हें पुनः यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी हैं। महेंद्र मेघ वंशी ने कहा कश्यप एक निर्भीक पत्रकार के साथ एक अच्छे समाज सेवी भी हैं जो ईमानदारी के साथ सच्चे मन से सामाजिक कार्य को पुरा करते है । वहीं नवनियुक्त जनरल सेक्रेटरी मेघ सिंह कश्यप ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे नेशनल चेयरमैन मेघ वंशी ने सौंपी हैं उसे हम ईमानदारी और पूरी निष्ठा से निभाएंगे । इस नियुक्ति के लिए उन्होंने नेशनल चेयरमैन महेंद्र मेघवंशी का आभार भी प्रकट किया । वहीं उन्होंने कहा कि देश में भ्रष्टाचार की जड़े फैलती ही जा रही है। कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं बचा, जहां भ्रष्टाचार के असुर ने अपने पंजे न गड़ाए हो। घूसखोरी प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं । उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए समाज के बुद्धिजीवी वर्ग को आगे आना होगा और मिलकर घूसखोरी को रोकना होगा नहीं तो देश के हालात बिगड़ते ही जाएंगे । इस मंहगाई के जमाने में एक आम आदमी परिवार का पालन पोषण करेगा या घूस दे कर अपने जरूरी काम निकालेगा । मेघ सिंह कश्यप ने कहा कि नेशनल चेयरमैन मेघ वंशी को विश्वास में लेकर बहुत ही जल्द हिमाचल प्रदेश में एंटी करप्शन ट्रस्ट ट्रस्ट ऑफ इंडिया की कार्यकारिणी का भी गठन किया जाएगा । कश्यप ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जबरदस्त जंग शुरू होगी । भरष्टाचार का दीमक देश की जड़ें खोखली कर रहा है । देश व प्रदेश स्तर में नए जोश के साथ भ्रष्टाचार को रोकने के लिए योजना योजनाबद्ध से काम करने की आवश्यकता हैं। वहीं, नेशनल चेयरमैन महेंद्र मेघवंशी ने कहा कि भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है । ताकि देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाकर विश्व गुरु की श्रेणी में लाया जा सके । नेशनल एंट्री करप्शन ट्रष्ट ऑफ इंडिया नई दिल्ली ने देश भर में भ्रष्टाचार को रोकने का बीड़ा उठाया है । संगठन ने भी अशोक चक्र के ब्रह्म वाक्य सत्यमेव जयते को पूर्ण रूपेण अंगीकार करते हुए अपनी निति को इसी के अनुरूप संचालित करने की शपथ ले रखी है । ट्रस्ट का हर सदस्य सत्य की लड़ाई लड़ेगा उसके लिए वह जान की परवाह भी नहीं करेगा । गौर रहे, मेघ सिंह कश्यप एंटी करप्शन ट्रष्ट ऑफ इंडिया हिमाचल प्रदेश के प्रभारी भी हैं ।