समुद्रतल से 16,500 फीट ऊंचा शिंकुला दर्रा करीब 45 दिनों बाद यातायात के लिए बहाल
बीआरओ की योजक परियोजना के मुख्य अभियंता आरके साहा ने हरी झंडी दिखाकर छोटे वाहनों को किया रवाना
मुनीष कौंडल।
समुद्रतल से 16,500 फीट ऊंचा शिंकुला दर्रा करीब 45 दिनों बाद यातायात के लिए बहाल हो गया है। बीआरओ की योजक परियोजना के मुख्य अभियंता आरके साहा ने इसका शुभारंभ किया और हरी झंडी दिखाकर छोटे वाहनों को रवाना किया। दर्रा से बीआरओ ने बर्फ हटाकर गुरुवार को दारचा-शिंकुला-पदुम-लेह मार्ग खोल दिया है। इसी के साथ लद्दाख की जांस्कर घाटी व लाहुल के साथ कुल्लू-मनाली से भी जुड़ गई है। इस बार भारी बर्फबारी के कारण मार्ग देरी से बहाल हुआ है। जबकि गत साल 23 मार्च को मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल किया गया था। आरके साहा ने कहा कि मार्ग खुलने से पर्यटन गतिविधियां भी बढ़ेंगी।.