प्रयास फॉउंडेशन भुन्तर दुआरा मार्च माह में भुन्तर के 11 परिवारो को दिया गया निशुल्क मासिक राशन
प्रयास फॉउंडेशन भुन्तर हर माह भुन्तर में कुछ जरूरतमंद परिवारो को पिछले कई वर्षों से मासिक राशन उपलब्ध करबा रही है ।इसी कड़ी में मार्च माह में भी भुन्तर के 11 परिवारो को निशुल्क मासिक राशन प्रदान किया गया।
प्रयास संस्था के सह संचालक जीवन प्रकाश ने कहा है कि संस्था बीमारी झेल रहे परिवारों,अशक्त वृद्धों, और गरीब विधवाओं को मासिक राशन के अतिरिक्त अन्य संस्थाओं दुआरा संचालित संस्थानों को भी समय समय पर उनकी जरूरत का राशन और अन्य सामान प्रदान कर सामाजिक दायित्व के निर्वहन में अपना छोटा सा योगदान सभी के सहयोग से पिछले कई वर्षों से दे रही है।