जिला कुल्लू के सैंज खंड की राजकीय प्राथमिक पाठशाला भलाण में जब एक माता अपनी बेटी का परीक्षा परिणाम जानने स्कूल पहुंची तो पाठशाला का जे बी टी शिक्षक रिजल्ट के बारे चर्चा करने के बजाय माता पर भड़क ऊठा।साथ ही अनाप शनाप गालियां देने लगा।हद तो तब हुई जब माता ने कहा कि मुझे बेटी के पेपर देखने है।इस पर शिक्षक ने माता को थपड़ मारने की धमकी दी। शिक्षक ने कहा कि तुरंत अपने बच्चे का प्रमाण पत्र निकाल कर अपने बच्चे कहीं और स्कूल में ले जाएं। बच्चों के पेपर देखना माता पिता का अधिकार है। एक शिक्षक का माता पिता के साथ इस प्रकार का व्यवहार करना क्या एक शिक्षक को शोभा देता है। इस से पूर्व भी कई बार उक्त शिक्षक ने माता पिता से दुर्व्यवहार किया है। जिस कारण उन्होंने अपने बच्चे स्कूल से निकाल कर दूसरे स्कूलों में डाले। इस दुर्व्यवहार की रिकार्डिंग सून कर उक्त शिक्षक पर उचित कार्यवाही होनी चाहिए ।जो सरकारी कुर्सी पर बैठकर जनता के टैक्स से तनख्वाह लेकर जनता के बच्चों पढ़ाने के बजाय माता पिता के साथ दुर्व्यवहार कर नन्हें मुन्ने बच्चों के साथ अन्याय कर रहा है। विभाग कृपया उचित कार्यवाही कर सरकारी स्कूलों पर विश्वास का वातावरण बनाएं।

Leave a Comment

Recent Post

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This