*भाजपा जिला कुल्लू ने रवि ठाकुर का किया बजौरा में भव्य स्वागत*
मुनीष कौंडल।
भाजपा जिला कुल्लू ने आज जिलाध्यक्ष अरविंद चंदेल की अध्यक्षता में जिला के प्रवेश द्वार बजौरा में लाहौल स्पिति से उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर का ढोल नगाड़ों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने रवि ठाकुर के स्वागत में “रवि ठाकुर आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं” के नारे लगाए। गौरतलब है कि हिमाचल में अब 6 विधानसभाओं में उप चुनाव होने हैं तो ऐसे में रवि ठाकुर भी पहली बार अपनी गृह विधानसभा के लिए आए हैं तो भाजपा जिला कुल्लू ने भी उनके स्वागत में उनका पुष्प मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद चंदेल, महामंत्री अमर ठाकुर व बलदेव महंत, उपाध्यक्ष हेम राज ठाकुर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कमलेश शर्मा, भाजपा मीडिया प्रभारी श्याम कुल्वी,सह मीडिया प्रभारी पी के रॉयल,अजय ठाकुर,भाजपा प्रवक्ता रविंद्र जमवाल,परिवहन प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रजत जमवाल सभी मोर्चा व प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों सहित जिला भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।