पुलिस थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत तीन अभियोग दर्ज हुए हैं, जिसमें पहले मामले में दिनांक 23.03.2024 को पुलिस टीम ने बहुगना – गड़सा सड़क पर गश्त/ नाकाबंदी के दौरान कुन्द राम (38 वर्ष) पुत्र श्री गहेरु राम निवासी चिरपना डाकघर गड़सा के कब्जा से *956 ग्राम चरस/ कैनबिस* बरामद की है व दूसरे मामले में दिनांक 24.03.2024 बड़ाभुईन में गश्त के दौरान संजय ठाकुर (30 वर्ष) पुत्र श्री मेहर सिंह निवासी ग्रामंग-2 तहसील व जिला कुल्लू के कब्जा से *350 ग्राम चरस/कैनाविस* बरामद की है तथा तीसरे मामले में गश्त/नाकाबन्दी के दौरान त्रैहण चौक पर साहिल सखुजा (35 वर्ष ) पुत्र श्री सुरेश सखुजा निवासी प्रीत नगर अम्बाला सिटी जिला अम्बाला (हरियाणा) के कब्जा से *7.18 ग्राम चिट्टा/ हेरोईन* बरामद की है ।
तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड हासिल किया जायेगा । अभियोगों में आगामी अन्वेषण ज़ारी है।