कायाकल्प की टीम ने डॉ मयंक, डॉक्टर सीमा और डॉ राधिका की अगुवाई में किया क्षेत्रिय अस्पताल का औचक निरीक्षण :- डॉ नरेश चंद ( चिकित्सा अधीक्षक)
मुनीष कौंडल
जिला कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में कायाकल्प की टीम ने आज औचक निरीक्षण किया । चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर नरेश चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शिमला सचिवालय से डॉ मयंक, डॉक्टर सीमा और डॉ राधिका की टीम ने जिला कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया जिस दौरान अस्पताल प्रबंधन के साथ-साथ सभी कर्मचारी व अन्य मौजूद रहे ।डॉक्टर नरेश ने बताया कि इससे पूर्व भी कायाकल्प की टीम समय-समय पर औचक निरीक्षण के लिए आते रहे हैं उन्होंने आज कुल्लू अस्पताल के सभी ओपीडी से लेकर अन्य विभिन्न विभागों का दौरा किया इसके पश्चात उन्होंने सभागार में अस्पताल प्रबंधन के पदाधिकारी व कर्मचारियों के साथ एक मीटिंग भी की जिसमें उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को दिशा निर्देश दिए कि वह किस तरह अस्पताल में साफ सफाई व अन्य बातों का ध्यान रखें और समय समय पर इसकी जानकारी सांझा करें ।