‘वह कहते हैं पहले परिवार, मैं कहता हूं पहले देश…’ तेलंगाना रैली में गरजे पीएम मोदी, विपक्ष पर खूब किए प्रहार

हैदराबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के संग्गारेड्डी में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर प्रहार किए. पीएम मोदी ने यहां अपने परिवार को लेकर हुई विवादास्पद टिप्पणी पर पलटवार करते हुए एक बार फिर दोहराया कि ‘मेरा देश ही मेरा परिवार है’. पीएम मोदी ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि उनके लिए पहले परिवार है, जबकि मेरे लिए पहले देश.

पीएम मोदी ने कहा, ‘वो कहते हैं – फैमिली फर्स्ट, मोदी कहता है- नेशन फर्स्ट… उनके लिए उनका परिवार भी सबकुछ है. मेरे लिए देश का हर परिवार सबकुछ है. इन्होंने अपने परिवार के हितों के लिए देशहित को बलि चढ़ा दिया. मोदी ने देशहित के लिए खुद को खपा दिया है.’

‘विकसित भारत के लिए संपल्पबद्ध’
पीएम मोदी ने यहां संग्गारेड्डी में कहा, ‘आज 140 करोड़ देशवासी विकसित भारत के निर्माण के लिए संकल्पबद्ध हैं. और विकसित भारत के लिए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का होना उतना ही जरूरी है. इसलिए इस साल के बजट में हमने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 11 लाख करोड़ रुपये दिए हैं. हमारा प्रयास है कि तेलंगाना को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले.’

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने एक लाइन में दिया पाकिस्तानी पीएम शहबाज को संदेश, जानें क्या कहा…

'वह कहते हैं पहले परिवार, मैं कहता हूं पहले देश...' तेलंगाना रैली में गरजे पीएम मोदी, विपक्ष पर खूब किए प्रहार

‘मोदी की गारंटी पूरी हुई’
पीएम मोदी ने कहा, ‘हमने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 के अंत की बात कही थी. ये वादा बीजेपी ने पूरा करके दिखाया. हमने कहा था कि हम सब मिलकर अयोध्या के भव्य मंदिर में भगवान राम का स्वागत करेंगे. ये वादा पूरा हुआ. मोदी की गारंटी पूरी हुई.’

ये भी पढ़ें- माउथ फ्रेशनर में ऐसा क्या था, खाते ही लोग करने लगे खून की उल्टियां, तुरंत ले जाना पड़ा अस्पताल

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज जब मोदी आपसे और आपके परिवार को दी गई गारंटी को पूरा करने में लगा है, तो कांग्रेस और उसके साथी मोदी को और मोदी के परिवार को गाली देने पर उतर आए हैं. इसका कारण है – क्योंकि मैं इनके सैंकडों हजारों रुपयों के घोटालों की पोल खोल रहा हूं. मैं इन लोगों के परिवारवाद के खिलाफ आवाज उठा रहा हूं.’

‘बीआरएस-कांग्रेस में घोटाला बंधन बहुत मजबूत’
उन्होंने कहा, ‘जब मैं परिवारवाद का विरोध करता हूं, जब मैं कहता हूं कि परिवारवाद लोकतंत्र के लिए खतरा है, तो ये लोग जवाब नहीं देते बल्कि उल्टा कहते हैं कि मोदी का कोई परिवार ही नहीं है. उनके लिए उनका परिवार भी सबकुछ है. मेरे लिए देश का हर परिवार सबकुछ है. इन्होंने अपने परिवार के हितों के लिए देशहित को बलि चढ़ा दिया. मोदी ने देशहित के लिए खुद को खपा दिया है.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके साथ ही कांग्रेस और बीएसआर को एक ही सिक्के के दो पहलू बताते हुए कहा, ‘बीआरएस हो या कांग्रेस दोनों एक जैसी ही पार्टियां हैं. BRS और कांग्रेस में गठबंधन है या नहीं ये तो तेलंगाना वाले बताएंगे. लेकिन दुनिया को ये पता है कि BRS और कांग्रेस के बीच घोटाला बंधन बहुत मजबूत है. घोटाला बंधन यानी तेलंगाना की लूट में दोनों एक दूसरे को कवर फायर देते हैं.’

Tags: BJP, Lok Sabha Election, Narendra modi

Source link

Leave a Comment

Recent Post

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This