ग्राम पंचायत शाट की टीम से 37 रन से हारी रतोचा टीम
कुल्लू जिला के मणिकर्ण घाटी के धारा विरशु मेले के उपलक्ष्य पर धारा स्टेडियम में क्रिकेट खेल का आयोजन किया जा रहा है यहाँ पर पहले राउंड के लिए अब तक 28 टीमें खेल चुकी है
इसी दौरान ग्राम पंचायत के उप प्रधान ओम प्रकाश ने भी ग्राम पंचायत की तरफ से 1 टीम बनाई है जिसमे प्रधान, उप प्रधान, सचिव और वार्ड पंच भी इस टीम में खेल रहे है आज पहले राउंड में 37 रनों के साथ टीम जीत कर दूसरे राउंड के लिए निकल चुकी है।
कप्तान ओम प्रकाश का कहना है कि हम आशा करते है कि हमारी टीम इसी तरह से दूसरे राउंड को जीत कर तीसरे राउंड के लिए टीम निकलेगी।