विद्या नेगी जी क्यों नहीं हो सकती मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार …?
हालांकि अफवाहों पे भरोसा किया जाए तो ठाकुर कौल सिंह जी व पंडित खिमी राम जी का नाम भी सुनने में आ रहा है उम्मीदवारों के नाम पर मगर विद्या नेगी जी जो कि पार्टी की एक वफादार सिपाही हैं, सुक्खू जी के करीबी मित्रों में से एक हैं, प्रियंका गांधी से अच्छे संबंध जिनके हैं, किन्नौर, बंजार, आनी, रामपुर मनाली, कुल्लू और मंडी सराज से भी जिनका नाता है, भरमौर व पांगी में पार्टी के लिए कार्य कर चुकी हैं, प्रदेश की प्रभारी एवं वर्तमान में राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर महिला कांग्रेस हैं, उन्हे क्यों नहीं दिया जाना चाहिए मंडी संसदीय सीट से टिकट ? क्योंकि दो संसदीय सीटों पर पुरुष उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है और मंडी सीट से बीजेपी की ओर से कंगना का नाम जोरों शोरों से चलाया जा रहा है तो महिला के सामने महिला उम्मीदवार हो तो बात ही क्या … !
तो क्या हुआ अगर प्रतिभा सिंह नहीं लड़ना चाहती लोकसभा चुनाव…?