शिक्षा की महकता है मनुष्य का चरित्र -डॉ नंद लाल

शिक्षा से महकता है मनुष्य का चरित्र- डॉ० नंद लाल

सैंज कॉलेज में केंद्रीय छात्र संघ के अनुगूंज कार्यक्रम का आयोजन ।

मुनीष कौंडल।

राजकीय महाविद्यालय सैंज में शनिवार को केंद्रीय छात्र संघ सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘अनुगूंज’ का आयोजन किया गया जिसमें उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ० नन्द लाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरक़त की । सीसे स्कूल सैंज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने पर कॉलेज कॉलेज प्रबंधन, पीटीए कमेटी व छात्र-छात्राओं ने कुल्लवी नाटी व ढोल-नगाड़ों के साथ मुख्याथिति का गर्मजोशी से स्वागत किया । प्राचार्य डॉ० सुजाता ने महाविद्यालय की वर्षभर की उपलब्धियां व गतिविधियां बताते हुए मुख्याथिति व अन्य अतिथिगणों का स्वागत किया । उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, रोड सेफ्टी क्लब, रोवर एन्ड रेंजर आदि के माध्यम से विद्यार्थी विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ खेलकूद व सांस्कृतिक स्पर्धाओं में बेहत्तर प्रदर्शन किया । इस दौरान एकल गान, शास्त्रीय, एकलनृत्य, हिंदी व पहाड़ी नृत्य पेश कर विद्यर्थियों ने खूब बाहबाही लूटी । मुख्यातिथि डॉ० नन्द लाल ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों की खूब प्रशंसा करते हुए कहा कि सैंज कॉलेज का अभी तक अपना भवन न होने कारण यहां के विद्यार्थियों को उचित सुविधाएं न होने के उपरांत भी बेहत्तर प्रस्तुतियां दी जिसके लिए यहां के विद्यार्थी व शिक्षकवर्ग बधाई के पात्र हैं । उन्होंने कहा कि भारत का शैक्षणिक ढांचा बहुत बेहत्तर है और शिक्षा में चरित्र निर्माण का अहम स्थान है । कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफ़ेसर वंदना आर्य ने बताया कि शुक्रवार को महाविद्यालय त्रिवेणी कार्यक्रम पेश किया गया जिसमें मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया वहीं केंद्रीय छात्र संघ के अनुगूंज कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया उन्होंने बताया कि समारोह के दूसरे चरण में मुख्यातिथि डॉ० नन्द लाल ने शिक्षा के क्षेत्र में हुए अमूल-चूल परिवर्तन को लेकर अपने विचार साझा किए । मुख्यातिथि ने कहा कि हमें अपने जीवन को स्वस्थ व सुखी रखने के लिए प्रकृति को संजोए रखना होगा । डॉ० नंद लाल ने अपने भाषण में कहा कि हम काल्पनिक जीवन में जी रहे हैं जबकि हमारी वास्तविकता पेड़-पौधों, नदी-नालों व शुद्ध हवा से जुड़ी है । इस अवसर पर विशेष अतिथि नीना शर्मा, पीटीए कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान चंद, सैंज स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कुमार महाजन, प्रो० प्रदीप कुमार, प्रो० प्रेम व प्रो० निशा नेगी आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

Recent Post

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This