आदर्श चुनाव आचार संहिता का अनुपालना करें सुनिश्चित

आदर्श चुनाव आचार संहिता का अनुपालना करें सुनिश्चित

उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते कहा कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के मतदान की अधिसूचना जारी होने के साथ ही समूचे कुल्लू जिला में शनिवार शाम से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने सभी आम नागरिकों को आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित बनाने का आग्रह किया है।
उपायुक्त ने कहा कि कुल्लू जिला के 4 विधानसभा क्षेत्रों में 575 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे जिसमें 3 क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन हैं। उन्होंने कहा कि जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक में दो-दो महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इन मतदाता केंद्रों पर केवल महिला कर्मचारी ही मतदान प्रक्रिया का संचालन करेगी।इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मतदान केंद्र युवाओं मतदान कर्मचारियों द्वारा संचालित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिला में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 32 हज़ार 574 है जिसमें एक लाख 67 हजार 906 पुरूष मतदाता ,एक लाख 63 हजार 595 महिला मतदाता ,एक थर्ड जेंडर व 1072 सर्विस मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि जिले में 3223 दिव्यांग मतदाता तथा 2873 मतदाता 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के है । 18-19 वर्ष आयु वर्ग के नए मतदाताओं की संख्या 8181 है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा लोकसभा निर्वाचन-2024 प्रक्रिया निष्पक्ष तथा शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने के लिए 55 सेक्टर ऑफिसर व 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं ।इसके अलावा 12 फ्लाइंग स्क्वाड, 12 स्टेटिक सर्विलांस दल,5 अकाउंटिंग दल, 4 वीडियो वियुंग टीम व 8 वीडियो सर्विलैंस दल गठित किये गए हैं। उन्होंने कहा कि मतदान प्रिया को शांतिपूर्वक निष्पक्ष संपन्न करने के लिए 23 दान कर्मचारी की तैनाती की जाएगी जिनमें प्रत्येक मतदान दल में एक पीठासीन अधिकारी एक सहायक पीठासीन अधिकारी और दो मतदान अधिकारी होंगे ।एक पोलिंग पार्टी में कुल चार मतदान कर्मी नियुक्त किए जाएंगे । उन्होंने कहा कि जिले में कुल 575 मतदान केंद्रों में से 289 मतदान केंद्रों को वेब कास्टिंग के लिए चिन्हित किया गया है
उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में स्ट्रांग रूम स्थापित किये जाएंगे। तथा यही मतगणना केंद्रों की स्थापना की जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि जिला में राजनीतिक दलों तथा प्रत्याशियों की व्यय निगरानी के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार व्यय निगरानी कमेटी गठित की गई है ।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन की अधिसूचना 7 मई 2024 को की जाएगी। जबकि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 14 मई 2024 है जबकि नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल 15 मई 2024 को मंडी में होगी । अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 17 मई 2024 निर्धारित की गई है। 1 जून 2024 को मतदान होगा और मतगणना 4 जून 2024 को की जाएगी
Follow Our Facebook Profile.
#dckullu #Elections2024

Leave a Comment

Recent Post

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This