केंद्रीय छात्र परिषद हरिपुर के बार्षिक कार्यक्रम अन्तर ध्वनि में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम किये प्रस्तुत

केन्द्रीय छात्र परिषद हरिपुर के वार्षिक कार्यक्रम अंतर ध्वनी मे महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम किए प्रस्तुत

मुनीष कौंडल

जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय हरिपुर मनाली के केन्द्रीय छात्र परिषद का वार्षिक कार्यक्रम अंतर ध्वनी कार्यक्रम का आयोजन धूम धाम से महाविद्यालय मे किया गया। इस कार्यक्रम मे विभिन्न प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों ने सभी का मन मोह लिया।इस कार्यक्रम मे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें इसमें पारम्परिक भेष-भूषा, वाघ यंत्र प्रतियोगिता, लोकनृत्य, गायन प्रतियोगिता व अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं मे विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनदीप शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को जीवन मे आगे बढ़ने के टिप्स विद्यार्थियों को दिए साथ ही केंद्रीय छात्र परिषद को सफल कार्यक्रम करने पर बधाई दी। वहीं इस कार्यक्रम मे विशेष अतिथि के तौर पर महाविद्यालय के पूर्व अध्यापक कर्म सिह ठाकुर रहें। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि द्वारा किया गया वहीं कार्यक्रम मे स्वागत भाषण केन्द्रीय छात्र परिषद की अध्यक्षा रितिका शर्मा ने अतिथियों के साथ साथ सभी विद्यार्थियों का स्वागत अभिनन्दन किया साथ ही परिषद के सालभर की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उस पश्चात सभी प्रतिभागियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम से सभी का मन मोह लिया। अतः मे परिषद के उपाध्यक्ष दीपू ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्येक का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। इन कार्यक्रमों मे एकल गान मे प्रथम मुस्कान दूसरा स्थान रोशना व राहुल एकल नृत्य मे प्रथम अम्बिका द्वितीय विपाश पारम्परिक लोक भेष-भूषा मे प्रथम प्रीति व द्वितीय प्रिया पारम्परिक भेष-भूषा छात्र मे प्रथम रोहन द्वितीय योगेश छात्राओं मे प्रथम कृष्णा द्वितीय शिवालिका एकल गान लोक प्रथम रोशना द्वितीय बलबीर व गुलशन वाघ यंत्र प्रथम सार्थक द्वितीय अरूण मंच संचालन प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान कृति व द्वितीय संजना व लोक नृत्य मे प्रथम स्थान बी. काम व द्वितीय कला स्नातक समूह ने जीता।

Leave a Comment

Recent Post

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This