Toughest Courses: ये हैं दुनिया के सबसे कठिन कोर्स, पढ़ाई करने में आएगी दादी-नानी की याद, मिलेगा लाखों का पैकेज

नई दिल्ली (Toughest Courses in the World). हर कोर्स अपने स्तर पर कठिन होता है. लेकिन कुछ डिग्रियों के लिए ऐसे विषयों की पढ़ाई करनी पड़ती है, जिनका सिलेबस और परीक्षा पैटर्न अन्य की तुलना में ज्यादा कठिन होता है. दुनियाभर में ऐसे कई विषयों की पढ़ाई होती है, जिन्हें सबसे कठिन का दर्जा दिया गया है. इनमें से किसी में भी एडमिशन लेकर आप अपना करियर सेट कर सकते हैं. ये न सिर्फ शानदार नौकरियां दिलाने में मदद करते हैं, बल्कि दोगुने पैकेज की भी गारंटी लेते हैं.

भारत के सबसे कठिन विषय भी दुनिया के सबसे कठिन विषय वाली लिस्ट में शामिल हैं (Toughest Courses in India). एजुकेशन एंड करियर वेबसाइट leverageedu.com पर छपी एक रिपोर्ट में 16 ऐसे विषयों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जो अपने सिलेबस और ड्यूरेशन के हिसाब से बहुत कठिन माने जाते हैं. लेकिन अगर आप इनमें से किसी की भी डिग्री या डिप्लोमा ले लेंगे तो आपको लाखों- करोड़ों का पैकेज आसानी से मिल जाएगा.

Toughest Courses in the World: दुनिया के सबसे कठिन 16 कोर्स
आप दुनिया के किसी भी कोने में हों, इन विषयों में से किसी की भी पढ़ाई करने में आपको परेशानी नहीं होगी. जानिए दुनिया के सबसे कठिन 16 कोर्स (World Toughest Courses)-

1- इंजीनियरिंग (Engineering)

2- क्वांटम मेकैनिक्स (Quantum Mechanics)

3- चार्टर्ड अकाउंटेंसी (Chartered Accountancy)

4- स्टैटिस्टिक्स (Statistics)

5- मेडिसिन (Medicine)

6- जर्नलिज्म (Journalism)

7- फार्मेसी (Pharmacy)

8- नर्सिंग (Nursing)

9- आर्किटेक्चर (Architecture)

10- फाइनेंस (Finance)

11- लॉ (Law)

12- फिलॉसफी (Philosophy)

13- साइकोलॉजी (Psychology)

14- फाइन आर्ट्स (Fine Arts)

15- एयरोनॉटिक्स (Aeronautics)

16- फॉरेन लैंग्वेज (Foreign Language)

Toughest Degrees in the World: ये हैं दुनिया की सबसे कठिन डिग्रियां
सबसे कठिन कोर्स के साथ ही दुनिया की सबसे कठिन डिग्रियों की भी एक लिस्ट कंपाइल की गई है. ये डिग्रियां अपने सिलेबस और करियर प्रॉस्पेक्ट के हिसाब से सबसे कठिन मानी जाती हैं-

1- एमबीए (MBA)

2- एलएलबी (LLB)

3- एमबीबीएस (MBBS)

4- बीबीए (BBA)

5- बीआर्क (BArch)

6- बीएफए (BFA)

7- पीएचडी (PhD)

8- बीसीए (BCA)

9- बीकॉम (B. Com)

10- एमफिल (MPhil)

11- एमएससी (MSc)

Toughest Education System in the World: किस देश में शिक्षा का स्तर सबसे कठिन है?
हर देश का अपना एजुकेशन सिस्टम होता है. उसे उस देश के नियम-कायदों व कई फैक्टर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया जाता है. जानिए किन देशों की एजुकेशन को सबसे कठिन माना जाता है-

1- दक्षिण कोरिया (South Korea)

2- जापान (Japan)

3- सिंगापुर (Singapore)

4- हांग कांग (Hong Kong)

5- फिनलैंड (Finland)

ये भी पढ़ें:
8773 पद, 80 हजार अभ्यर्थी, हो गई SBI क्लर्क मेंस परीक्षा 2024, अब आगे क्या?

भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटी, CUET पास करते ही मिलेगा एडमिशन, चेक करें लिस्ट

Tags: Abroad Education, Career Guidance, Career Tips, University education

Source link

Leave a Comment

Recent Post

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This