Advertisements
7k Network

March 23, 2024

ऋत्विक महाजन ने तेगुबेहड़ अस्पताल में मरीजों को फल बांट कर मनाया अपना जन्मदिवस भुंतर , 23 मार्च। बजौरा स्थित हाट गांव के ऋत्विक महाजन ने अपना 5वां जन्मदिवस तेगुबेहड़ अस्पताल में सामाजिक संस्था भुंतर सुधार समिति के साथ मिलकर मरीजों को फल वितरित कर मनाया । ऋत्विक महाजन की माता मुस्कान महाजन ने बताया की बेटे का जन्मदिवस रविवार को हैं लेकिन छुट्टी होने के कारण शनिवार को ही मरीजों में फल आदि वितरित कर बेटे के जन्मदिवस की खुशियां बांटी। इस तरह के नेक कार्य करने पर बच्चों में भी समाज सेवा की भावना जागृत होती है। अपने बच्चों में जैसे संस्कार माता – पिता देते हैं उसी की ओर वह अग्रसर होते हैं। समाज के अच्छे निर्माण के लिए बच्चों में अच्छे संस्कार डालना बहुत जरूरी है । नहीं तो इस भागम भाग की दुनियां में हम इंसानियत का फर्ज निभाना भूल रहे हैं। वहीं उन्होनें कहा कि बच्चे के जन्मदिन के अवसर पर इस नेक कार्य को अपने हाथों से कर दिल को सुकून मिला और सभी से आग्रह किया कि वो भी जन्मदिन पर समाजहित के कार्य करें। वहीं उन्होनें कहा की भुंतर सुधार समिति समाजिक सरोकार में सराहनीय भुमिका निभा रही है। हमें भी इसमें समाज सेवा करने का मौका मिला हैं। इस मौके पर ऋत्विक महाजन के साथ उनकी माता मुस्कान महाजन आजीवन सदस्य भुंतर सुधार समिति , समिति के उपाध्यक्ष रोशन लाल हार्डवेयर वाले, उपाध्यक्ष सुनील चौहान, सहसचिव झावे राम, सलाहकार अंजना, महिला विंग की अध्यक्षा नीना घई, सचिव मीना जसवाल, कोषाध्यक्ष रविंद्रा डोगरा, आजीवन सदस्य अनमोल घई, सदस्य, कमलू , इंदु , अमृता परमार व निक्कू राम आदि उपस्थित रहे।

Live Cricket Update