अनुराधा राणा के पक्ष में चंद्राघाटी के लोगों ने आज कटराई के शुभम होटल में की बैठक

राजनीतिक उथल पुथल के बीच कांग्रेस में टिकट की दावेदारी में शुमार अनुराधा राणा

मुनीष कौंडल।

राजनीतिक उथल पुथल के बीच लाहुल स्पीति विधानसभा के उप चुनाव के लिए कांग्रेस में टिकट की दावेदारी में शुमार अनुराधा राणा के पक्ष में चंद्राघाटी के लोगों ने आज कटराई के शुभम होटल में बैठक की ।शनिवार को आयोजित इस बैठक में लाहुल के विभिन्न गांव से आये 100 से अधिक लोगों ने कटराईं में एकत्रित होकर मंथन किया। बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि रवि ठाकुर के निलंबन और बीजेपी में शामिल होने के बाद इस मर्तबा अनुराधा राणा को कांग्रेस की ओर से टिकट मिलना चाहिए। इस मौके पर कई वक्ताओं ने अपने विचार सांझा किए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनजातीय सलाहकार समिति के सदस्य मोहनलाल ने कहा कि रवि ठाकुर सहित कांग्रेस के अन्य पांच विधायकों द्वारा राज्यसभा सीट के लिए क्रॉस वोटिंग के बाद जनजातीय हलके में भी भूचाल आ गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को पूर्ण बहुमत के लिए जिताऊ कंडीडेट की जरूरत होगी। ऐसे में निष्ठा पूर्वक जनता का कार्य करनी वाली अनुराधा राणा का समर्थन किया जाना चाहिये। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला परिषद के सदस्य प्रेमचंद कटोच ने कहा कि रवि ठाकुर के निष्कासन के बाद जो स्थिति पैदा हुई है वह शर्मसार है। उन्होंने कहा निजी फायदे के चलते उन्होंने बीजेपी का समर्थन किया है। कहा कि उपचुनाव होने की सूरत में बीजेपी प्रत्याशी को अनुराधा राणा ही टक्कर दे सकती है। इसलिए उन्हें टिकट मिलना चाहिए। वहीं शिक्षा विभाग से सेवा निवृत्त हुए ब्लॉक अधिकारी प्रेमलाल ने कहा कि अनुराधा राणा ने जिला परिषद में रहते हुए आम जनता का काम किया है और गत जुलाई के आपदा के बाद गांव गांव और घर घर जाकर लोगों के दुःख दर्द को समझा है और सरकार और प्रशासन के सामने बातें रखी,ओर समाधान निकाला।उधर, वरिष्ठ नेता एवं किसान सेल के पूर्व अध्यक्ष नवांग बौद्ध ने कहा कि आने वाला दिन नौजवानों का है । यूथ को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि अनुराधा के पास वह क्षमता है कि वह लाहौल स्पीति का विकास बिना भेदभाव कर सकती है। वहीं सेवा निवृत्त कैप्टन अमर सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है कि जनता जागे और स्वच्छ और ईमानदार और दूरदर्शी प्रत्याशी को ही चुनकर आगे भेजना चाहिए। युवाओं में सुंदर और अनूपराज ने भी अपने विचार प्रकट किए और युवा शक्ति को आगे लाने की बात कही। बैठक में महिलाओं की भागीदारी भी रही और अनुराधा के समर्थन में सहमति व्यक्त की। बीडीसी सदस्य अंजू ने कहा कि अब समय आ गया कि पार्टी विशेष छोड़कर व्यक्ति विशेष को ही समर्थन मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिजली हो या सड़क हो, या पानी हो या अन्य समस्या अनुराधा ने सबकी सुनकर तुरंत समाधान किया है। बैठक के बाद अगली रणनीति के लिए एक कोर कमेटी का भी गठन किया गया।

Leave a Comment

Recent Post

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This