गुंगशेल में तीरन्दाजी प्रतियोगिता की विजेता रही ग्राशा।

गुंगशेल में तीरंदाजी प्रतियोगिता की विजेता रही ग्रासा

जिला परिषद सदस्य कुंगा बोध और सह अतिथि सोनम जांगपो प्रधान केलांग रहे बतौर मुख्यातिथि उपस्थि

मुनीष कौंडल।
जिला मुख्यालय केलांग के गुंगशेल मे एक दिवसीय तीरअंदाजी प्रतियोगिता को यंग कृषक क्लब लोअर केलांग ने सफ़लतापूर्वक आयोजित की lइस मौके पर 13 स्थानीय टीम ने भाग लिया l टार्गेट 44 मीटर दूरी पर रखा गया था l जिसमें सभी को निशाना लगाना था lइस मौके पर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य कुंगा बोध और सह अतिथि सोनम जांगपो प्रधान केलांग रहे lकुंगा बोध ने सभी आयोजकों और प्रतियोगीता मे भाग लेने वाली सभी 13 टीम को बधाई दी l विजेताओं और उपविजेता को पुरस्कार भेंट किए l टीम प्रतियोगिता में एक बार फिर ग्रासा क्लब विजेता रहीं, टीम केलद्द द्वितीय और यंग आर्चरी क्लब शाकंडस रहीं l

एकल प्रतियोगिता में लोअर केलांग के छेरिंग दोर्जे विजेता, सुमनम के रजत द्वितीय और लोअर केलांग के आमची प्रकाश तृतीय रहे lमहिला वर्ग में अनीता कुमारी विजेता रहीं l यहां जगह जगह से दर्शक भी इस मौके पर तीरंदाजी देखने पहुंचे l
उन्होंने बताया जनजातीय ज़िला लाहुल स्पीति मे तीरंदाजी एक पारंपारिक खेल है जिसको बरसो से खेला जा रहा है और आज के दौर में बड़े और युवा बढ़चड कर खेल रहे हैं l
तीरंदाजी को बढावा देने के लिए घाटी के विभिन्न युवा क्लब आगे आ रहे हैं जो कि बहुत अछि बात है और उनका भी भविष्य में पूरा सहयोग करेंगे l युवाओ के लिए पर्यटन और खेलों को बढावा देने के लिए हमेशा उनकी प्राथमिकता रहीं हैं यंग कृषक क्लब लोअर केलांग ने गुंगशेल केलांग मे एक दिवसीय तीरअंदाजी सफ़लतापूर्वक आयोजित करने के लिए बधाई दी lजिसमें भोजन की व्यवस्था भी इनके द्वारा की गयी थी l

Leave a Comment

Recent Post

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This