संस्कार वैली स्कूल के छात्र ने वैसाखी उत्सव पर दिखाया अपना हूनर।

संस्कार वैली स्कूल के छात्र ने बैसाखी उत्सव पर दिखाया अपना हुनर

छात्र मनोज कनोजिया ने अपने हुनर से कैनवस पर उकेरा किन्नौरी बुजुर्ग महिला को

मुनीष कौंडल।

ज़िला कुल्लु के शास्त्री नगर स्तिथ संस्कार वैली स्कूल प्रांगण में आज वैसाखी उत्सव के अवसर पर स्कूली छात्रों के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अनेकों छात्रों ने हिस्सा लिया । इस दौरान छात्र मनोज कनोजिया ने अपने हुनर को दिखाते हुए अपने कलाकारी से किन्नौरी बुजुर्ग महिला की एक बेहतरीन तस्वीर को अपने कैनवस पर उकेर कर खूब वाहवाही लूटी । स्कूल प्रबंधन व प्राचार्या अमीना महंत राजगौर ने छात्र मनोज के इस हुनर की खूब सराहना की और बताया कि संस्कार वैली स्कूल में छात्रों को संस्कार के साथ साथ अनेकों गतिविधियों में व्यस्त रखा जाता है ताकि छात्र समय समय पर अपने हुनर को दिखा सकें और स्कूल व स्कूल प्रबंधन का नाम ऐसे ही अपने कला की बारीकी से रोशन करते रहे ।

Leave a Comment

Recent Post

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This