कशु नारायण अपने हरियाणों संग तुंग गांव से बनाउगी के लिए रवाना होगे
सैंज। बनाऊगी गांव के देवता कशु नारायण 2 महीने पहले शैंशर कोठी के तुंग गांव मे आए थे । कल कशु नारायण अपने गुर के गले मे धारी वाला पट़टू पहन कर सुबह तुंग गांव से बनाउगी के लिए रवाना होगे।
जिसकी जानकारी आलम चंद ने दी। उन्होने कहा की 2 महीने बनाउगी के लोग देवता के दर्शन नही करते और न ही इस गांव मे आते ।कल शाम 4 बजे बनाउगी गांव के हरायण लोग देवता के मुख्य मोहरे के लिए 200 मीटर गांव से निचे स्वागत करने आते है।
उसके बाद मोहरे को गांव में पहुंचा कर देवते के रथ में लगाया जाता है। अगले दिन देवते के अवतरण दिवस लोग यहां पहुंचते है।