बेंची के अग्निपीड़ित बुधराम की सहायता को आगे आया कार सेवा दल और प्रयास फाउंडेशन भून्तर।

बेंची के अग्निपीड़ित बुधराम की सहायता को आगे आया कार सेवा दल और प्रयास फॉउंडेशन भुन्तर

मकान बंनाने के लिए भेंट की 24 जस्ती चदरें।

महिला मंडल भवन में समय निकाल रहा है यह परिवार

देवभूमि जीप यूनियन कूल्लु ने भी चदरें पीड़ित के गांव पहुं चाने में दिया सहयोग

जिला कूल्लु की उझी घाटी के बेंची पंचायत के मलोगी गांव के बुध राम का मकान दिसंबर,2023 में जल गया था। जिसमें इसकी पत्नी बेटा प्यारे लाल उंसकी पत्नी और उनका नवजात बेटा भी रह थे। मकान के साथ सामान भी जल गया था ।अब यह परिवार महिला मंडल भवन में रह रहा है। किन्तु आयोजनों के दृष्टिगत उन्हे यह भवन खाली करने के लिए कहा जा रहा है। बुध राम का बेटा प्यारे लाल मकान या कोई शेड बनाना चाहता है किन्तु पैसे की कमी आड़े आ रही है।परिवार को लगभग 45 हजार की सरकारी सहायता और खाने पीने का सामान घटना के समय मिला था। इस राशि से वह अपने लिये मकान बनाने में असमर्थ है।
सोशल मीडिया में इनकी व्यथा का प्रसारण होने पर कार सेवा दल कूल्लु और प्रयास फॉउंडेशन भुन्तर ने संयुक्त रूप से इस परिवार को मकान/ शेड बनाने के लिए इनकी जरूरत अनुसार दस और बारह फुट लंबी 24 जस्ती चदरें भेंट की ताकि यह परिवार अपने लिए एक सुरक्षित आशियाने का निर्माण कर सके।
इन चदरों को कूल्लु से बेंची गांव तक पहुंचाने में देवभूमि जीप यूनियन कूल्लु ने भी अपना सहयोग दिया जिसके लिये दोनो संस्थाओं ने उनका

आभार जताया है।

Leave a Comment

Recent Post

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This