केसर सिंह ठाकुर जल शक्ति विभाग इंटक के जिला अध्यक्ष नियुक्त।
भुंतर, 10 अप्रैल। जिला कुल्लू इंटक के अध्यक्ष खीमी राम चौहान ने केसर सिंह ठाकुर को जल शक्ती विभाग जिला कुल्लू का अध्यक्ष बनाया है । खीमी राम चौहान ने कहा कि यह न्युक्ति तुरंत प्रभाव से लागू मानी जाएंगी। खीमी राम ने बताया कि केसर सिंह हमेशा ही मजदूरों के हितेषी रहे हैं और मजदूरों के सुख दुख में हमेशा साथ देते हैं । यह एक ईमानदार और कर्मठ कार्य करता है
इसलिए इन्हें जिला कुल्लू जलशक्ति विभाग के अध्यक्ष की कमान सौंपी है। । केसर सिंह ठाकुर को पूरा अधिकार दिया गया है कि वह एक हफ्ते के अंदर कार्यकारिणी का विस्तार करें । ताकि संगठन को सुचारू रूप से चलाया जा सके और मजदूरों की हक की आवाज बुलंद की जा सके। इस न्युक्ति के लिए इन्होंने जिला अध्यक्ष खीमी रामी चौहान और इंटर के शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया।
केसर सिंह ठाकुर जल शक्ति विभाग इंटक के जिला अध्यक्ष नियुक्त।
- Munish Koundal
- April 10, 2024
- 5:48 pm
- No Comments