कुल्लु में हेरोइन तस्करी के 2 मामले में 2आरोपी गिरफ्तार आबकारी अधिनियम के तहत भी दर्ज हुए मामले।

कुल्लू में हेरोइन तस्करी के 2 मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
आबकारी अधिनियम के तहत भी दर्ज हुए मामले

मुनीष कौंडल।

जिला कुल्लू में लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कुल्लू पुलिस के द्वारा लगातार गश्त की जा रही है और नशा तस्करी करने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस की टीम ने हेरोइन तस्करी के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं और इन मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा दो आबकारी अधिनियम के तहत वे मामले दर्ज किए गए हैं। कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला बजौरा में गड़सा पुल के पास पेश आया। यहां पर पुलिस की टीम ने जब एक युवक की नाकाबंदी के दौरान तलाशी ली तो उसके कब्जे से 9 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपी युवक की पहचान अक्षत कौशिक निवासी थुरल जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। वहीं दूसरे मामले में जब कुल्लू पुलिस की टीम को सूचना मिली कि तलोगी में एक व्यक्ति के द्वारा हेरोइन का कारोबार किया जा रहा है। तो सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने उक्त व्यक्ति के मकान में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आरोपी व्यक्ति के कब्जे से 6. 84 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपी व्यक्ति की पहचान तेज राम निवासी नागचा डाकघर बदरोल तहसील कल्लू के रूप में हुई है। इसके अलावा पुलिस थाना भुंतर की टीम ने जब सब्जी मंडी चौक के समय पर एक ढाबा में दबिश दी और ढाबा से भी 12 बोतल देशी शराब बरामद की गई। पुलिस की टीम ने ढाबा के संचालक परमानंद पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं दूसरे मामले में खारु नाला में एक महिला की चाय की दुकान की जब तलाशी ली गई तो वहां पर भी 5 लीटर अवैध शराब बरामद भी की गई। एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस की टीम लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। वहीं अब हेरोइन तस्करी के आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस के द्वारा इस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। Kullu Police Himachal Pradesh Police

Leave a Comment

Recent Post

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This