पुलिस ने 5098 अफ़ीम के अवैध पौधों किए नष्ट
आज दिनांक 07.04.2024 को पुलिस थाना बंजार में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत तीन अभियोग पंजीकृत हुए हैं, जिनमें पहले मामले में पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान शपनील में खेत में उगाई हुई लगभग *5098 अफ़ीम* के अवैध पौधों को बरामद करके नष्ट किया तथा इस सन्दर्भ में अभियोग दर्ज किया गया है। अन्वेषण के दौरान प्रारम्भिक तौर पर यह अवैध खेती दीले राम निवासी गाव शपनील डाकघर अनाह तहसील वन्जार के द्वारा करनी पाई जा रही है ।
दूसरे मामले में पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान शपनील में ही खेत में उगाये हुए लगभग *600 अफ़ीम* के अवैध पौधों को बरामद करके नष्ट किया तथा इस सन्दर्भ में नामालूम व्यक्ति के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है तथा तीसरे मामले में पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान शपनील में ही सेब के पेडों के बीच में उगाये हुए लगभग *4760 अफ़ीम* के अवैध पौधों को बरामद करके नष्ट किया तथा इस सन्दर्भ में अभियोग दर्ज किया गया है। अन्वेषण के दौरान प्रारम्भिक तौर पर यह अवैध खेती केहर सिंह निवासी गाव शपनील डाकघर अनाह तहसील वन्जार के द्वारा करनी पाई जा रही है । अभियोगों में आगामी अन्वेषण ज़ारी है।