जिला कराटे संघ कुल्लू की आम सभा की बैठक गौड निवास ढालपुर में सम्पन्न
मुनीष कौंडल।
आज जिला कराटे संघ कुल्लू की आम सभा की बैठक गौड निवास ढालपुर में प्रधान वेद प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें विभिन्न क्लबों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में सर्व सहमति से जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता 21 अप्रैल को राजकीय प्राथमिक पाठशाला लोअर विंग में करवाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान प्रधान वेद प्रकाश, उप प्रधान निहाल ठाकुर, महासचिव हरीश शर्मा, संयुक्त सचिव खेम सिंह पराशर, कार्यकारिणी सदस्य लीला बहादुर कार्की, सोनू कुमार और यादव आदि उपस्थित रहे।