मादक पदार्थ अधीनियम के अन्तर्गत दर्ज मामले
78 ग्राम व 467 ग्राम चरस सहित 2 व्यक्ति गिरफ्तार , 10 लीटर देसी शराब बरामद
मुनीष कौंडल।
पुलिस थाना भुंतर व कुल्लू में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत दो मामले पंजीकृत हुए हैं, जिनमें पहले मुकदमे में पुलिस थाना भुंतर की टीम ने बगीचा में गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एक चाइनीज डिश दुकान की नियमानुसार तलाशी ली। तलाशी के दौरान अमी चंद (40 वर्ष) पुत्र तेज राम निवासी बगीचा डाकघर पिपलागे तहसील भुंतर के कब्ज़ा से 78 ग्राम चरस/कैनाबिस बरामद की गयी है । आरोपी के विरुद्ध थाना भुंतर में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है । वहीं दूसरे मुकदमे में पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने गश्त के दौरान तलोगी में किशोरी लाल (31 वर्ष) पुत्र लाल दास निवासी गाव जिंदी डा0 शालंग तहसील व जिला कुल्लू के कब्जा से 467 ग्राम चरस/कैनाबिस बरामद की गई है। आरोपी के विरुद्ध थाना कुल्लू में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है । अभियोगों में आगामी अन्वेषण ज़ारी है वहीं आवकारी अधिनियम के अन्तर्ग पुलिस थाना पतलीकुलह में आवकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत हुआ है, जिसमे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक महिला के रिहाइशी मकान स्थित बारी डाकघर कटराईं में नियमानुसार तलाशी के दौरान 10 लीटर नजायज शराब बरामद की गई है । आगामी अन्वेषण ज़ारी है। Kullu Police