भारत भारती सीनियर सेकेन्डरी स्कूल में नए सत्र के आरंभ से
मनोविज्ञान पर ओरिएंटेशन
मुनीष कौंडल
भारत भारती सीनियर सेकेन्डरी स्कूल में नए सत्र के आरंभ से पहले अध्यापकों के ओरिएंटेशन सेशन जारी हैं . आज भारत भारती प्रबंधन सदस्य पूर्वा शर्मा ने छात्र मनोविज्ञान को ले कर कार्यशाला की जिसमें बच्चों के मनोविज्ञान को समझते हुए उनकी समस्याओं का निदान करने के तौर -तरीकों पर बात की गई । पूर्वा शर्मा मनोविज्ञान में क्राइस्ट विश्वविद्यालय बैगलौर तथा सेंट ज़ेवियर्ज़ महाविद्यालय मुंबई से प्रशिक्षित हैं । इन सत्रों में स्कूल के नर्सरी से ले कर जमा दो तक के 40 शिक्षक मौजूद रहे । स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ निरंजन देव शर्मा ने कहा कि मानव व्यवहार और मनोविज्ञान को समझना अध्यापकों के लिए बहुत ज़रूरी है और कोविड लॉक डाउन के बाद के समय में मनोविज्ञान पर बात करना और ज़्यादा ज़रूरी हो गया है । तकनीक और मोबाइल पर निर्भरता बढ्ने से कई तरह की समस्याएँ बढ़ी हैं । इस दृष्टि से यह कार्यशाला और भी महत्वपूर्ण हो जाती है । कल से स्कूल के छात्रों के साथ भी इस तरह की कार्यशालाएं होंगी जिसकी शुरुआत जमा दो के छात्रों के साथ होगी।