आज दिनांक 06.04.2024 को पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने चील आगे समीप छरोड़ नाला में नाकाबंदी के दौरान संदीप (33 वर्ष) पुत्र श्री बलविन्दर पाल सिंह निवासी भद्रपूरा तहसील नकोधार जिला जालंधर (पंजाब) के कब्ज़ा से *84 ग्राम चरस/कैनाबिस* बरामद की गयी है । आरोपी के विरुद्ध थाना कुल्लू में धारा 20, मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण ज़ारी है ।
वेलडन कुल्लु पुलिस: आज दिनांक 6.04.24 को पुलिस थाना कुल्लु की टीम ने चील आगे समीप छरोड़नाला में नाकाबंदी के दौरान(33वर्षीय) पुत्र बलविंदर पाल सिंह निवासी भद्रपूरा तहसील नकोधर जिला जालंधर (पंजाब) के कब्जे से *84ग्राम चरस/कैनविस * बरामद की गई।
- Munish Koundal
- April 6, 2024
- 4:07 pm
- No Comments