कुल्लू पुलिस थाना भुंतर में आवकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत हुआ है, जिसमे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर समीर निवासी खरकपूर, पश्चिम बंगाल हाल रिहाइश ठाकुर फूड कॉर्नर ढाबा, परला भुंतर में नियमानुसार ढाबा की तलाशी ली । दौराने तलाशी ढाबा से 27 पेटियाँ (324 बोतलें) मार्का संतरा बरामद की गई हैं । आगामी अन्वेषण ज़ारी है।
कुल्लु पुलिस थाना भुंतर में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत हुआ है।
- Munish Koundal
- April 6, 2024
- 3:08 pm
- No Comments