पुलिस अधीक्षक जिला लाहुल स्पीति द्वारा पुलिस थाना केलांग का मासिक निरीक्षण
मुनीष कौंडल।
आज दिनांक 5/04/2024 को पुलिस अधीक्षक जिला लाहुल स्पीति द्वारा पुलिस थाना केलांग का मासिक निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने थाना के तमाम रजिस्टर, लाइसेंस हथियारों की एंट्री रजिस्टर,भवन परिसर एवं पुलिस मालखाने का निरक्षण किया । पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी द्वारा पुलिस थाना केलांग की आगामी लोक सभा एवं विधानसभा चुनावो की तैयारी का जायजा लिया गया एवं चुनावो से संबंधित थाना प्रभारी एवं समस्त पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए ।। Lahaul Spiti Police Himachal Pradesh Police