स्पेक्ट्रम आर्ट कंपनी के बैनर तले हिमाचल सुपर मॉडल 2024 का जल्द होगा आगाज़।

स्पेक्ट्रम आर्ट कंपनी के बैनर तले हिमाचल सुपर मॉडल 2024 का जल्द होगा आगाज़

सीईओ व फाउंडर मुस्कान तनवर ने बताया 23 जून को शिमला के ऐतिहासिक गैएटी थिएटर में होगा फिनाले

मुनीष कौंडल।

युवक युवतियों के लिए अपना हुनर दिखाने का सुअवसर जल्द मिलने वाला है । स्पेक्ट्रम आर्ट कंपनी के बैनर तले हिमाचल सुपर मॉडल 2024 का जल्द ही शिमला के गैएटी थिएटर में 23 जून को भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गयी है । सीईओ , फाउंडर मुस्कान तनवर व आयोजन समिति की डायरेक्टर ईशा ठाकुर ने बताया कि यह एक ऐसा मेगा इवेंट होगा जिसमे युवक युवतियों के लिए एक बेहतरीन मंच दिया जाएगा जहां उन्हें अपने हुनर को दिखाने का सुअवसर मिलने जा रहा है और इस इवेंट के माध्यम से आने वाले समय में युवाओं को अलग अलग मंच पर अपना हुनर दिखाने का सौभाग्य मिलेगा और वह अपना सुनहरा भविष्य बना कर समाज के लिए एक मिसाल बन सकें । इस मेगा इवेंट के लिए ऑडिशन के तारीख भी जल्द सांझा किया जाएगा और ऑडिशन जल्द शिमला , कुल्लु मनाली , चंबा , सोलन , धर्मशाला , सुंदरनगर व रोहड़ू में आयोजित किया जाएगा । इस मेगा इवेंट में बहुत से नामी गिरामी हस्तियां भी शामिल होंगी जो इस इवेंट को जज करेंगे जिनका नाम जल्द सांझा किया जाएगा ।

#fashionmodel #MegaEvent #Shimla #gaietytheatre #supermodel #himachalsupermodel2024

Leave a Comment

Recent Post

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This