#आज दिनांक 04 मार्च 2024 को पुलिस अधीक्षक महोदय डा0 कार्तिकेयन गोकुल चन्द्रन (I.P.S.) की अध्य़क्षता में पुलिस लाईन कुल्लू (बाशिंग) के सभागार में crime-cum-welfare meeting का आयोजन किया गया । सभा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव चौहान (H.P.S), उप पुलिस अधीक्षक जिला मुख्यालय श्री राजेश कुमार (H.P.S.) के साथ सभी पुलिस थाना के प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मचारी भी उपस्थित रहे । पुलिस अधीक्षक महोदय डा0 कार्तिकेयन गोकुल चन्द्रन (I.P.S.) ने welfare meeting में उपस्थित कुल्लू जिला के सभी थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मचारियों द्वारा बताई गई समस्याओं को सुना व उनका समाधान किया तथा लम्बित कल्याणकारी मुद्दों पर शीघ्र कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट सम्बन्धित प्रभारियों से प्राप्त की गई । सभा में पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार जिला साईबर सैल प्रभारी इन्सपैक्टर मुनीष राज शर्मा द्वारा आगामी लोक सभा चुनावों के सम्बन्ध में पुलिस के दायित्वों तथा चुनाव के दौरान किन-किन बातों का ख्याल रखा जाए के बारे जानकारी प्रदान की गई ।
#Crime meeting के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कुल्लू जिला में इस माह के दौरान घटित अपराधों की सभी थाना प्रभारियों से जानकारी ली तथा अभियोगों के शीघ्र निपटारे हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
डॉ कार्तिकेयन गोकुल चन्द्रन(I.P. S.) की अध्यक्षता में पुलिस लाइन ( बाशिंग) के सभागार में crime -cum-welfare meeting का आयोजन किया गया।
- Munish Koundal
- April 4, 2024
- 6:39 pm
- No Comments