सूत्रधार कला संगम कुल्लू द्वारा स्व० लाल चन्द प्रार्थी जी की जयंती को सूत्रधार भवन के सभागार में बुधवार सायं रंगारंग सास्कृतिक कार्य क्रम आयोजित बड़ी धूमधाम से मनाया
पूर्व बागवानी मन्त्री भुट्टिको के चेयरमैन ठाकुर सत्य प्रकाश रहे मुख्यातिथि।
मुनीष कौंडल।
g src=”https://himachalfirst.in/wp-content/uploads/2024/04/IMG_20240404_163631-255×300.jpg” alt=”” width=”255″ height=”300″ class=”alignnone size-medium wp-image-15926″ />
सूत्रधार कला संगम कुल्लू द्वारा स्व० लाल चन्द प्रार्थी जी की जयंती को सूत्रधार भवन के सभागार में बुधवार सायं रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर बड़ी धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम में भुट्टिको के अध्यक्ष एंव पूर्व वागवानी मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की । संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन द्वारा कार्यक्रम में पधारे मुख्यातिथि को कुल्लवी परम्परा अनुसार सम्मानित किया गया तथा इसके साथ कार्यक्रम में पधारी काँगड़ा को-ओपरेटिव निदेशक मण्डल की सदस्या इनकी धर्मपत्नी प्रेमलता ठाकुर, पूर्व महाप्रबन्धक भुट्टिको रमेश ठाकुर व रोटरी क्लब कुल्लू के जिलाध्यक्ष अंशुल पराशर को भी संस्था द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलन कर स्व० लाल चन्द प्रार्थी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई । ततपश्चात ट्विंकल, करिश्मा, धनवंती, रिया, श्वेता, सरला, संजय कुमार, जीवन बुडाल, अमित महंत व पं० विद्या सागर ने अपनी गायकी से सभागार में उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा मानवी शर्मा ने कविता प्रस्तुत की । कार्यक्रम में गीत-संगीत की प्रस्तुति के साथ-साथ नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी गई, जिसमें कुमारी रेखा, एकता ठाकुर, मन्नत ठाकुर, कृतिका ठाकुर व ममता ठाकुर ने अपनी प्रस्तुतियां देकर वाहवाही लुटी । कार्यक्रम दौरान संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन ने कार्यक्रम में पधारे मुख्यातिथि सहित प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया और जानकारी देते हुए बताया कि लाल चन्द प्रार्थी जी ने हिमाचल प्रदेश की संस्कृति के उत्थान में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है । हिमाचल प्रदेश में भाषा-संस्कृति विभाग और अकादमी की स्थापना, कुल्लू के प्रसिद्ध दशहरा मेले को अन्तरराष्ट्रीय पटल पर स्थापित करना तथा कुल्लू में मुक्ताकाश कला केन्द्र की स्थापना उनके ही प्रयास से हुई इसलिए लाल चंद प्रार्थी को ‘चाँद’ कुल्लुवी के नाम से भी जाना जाता है । साथ ही उन्होंने कहा कि इनके शिष्य रहे सत्य प्रकाश ठाकुर ने भुट्टिको विवर्ज के माध्यम से कुल्लू के परिधान शाल, टोपी, मफलर इत्यादि को देश-विदेश तक पहुँचाया तथा हजारों लोगों को रोजगार के साथ जोड़ा हुआ है । इस अवसर पर कार्यक्रम में पधारे मुख्यातिथि भुट्टिको अध्यक्ष एंव पूर्व वागवानी मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने संस्था द्वारा कला संस्कृति के संरक्षण व सम्वर्धन हेतु किये जा रहे प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की । उन्होंने कहा कि सूत्रधार कला संगम द्वारा कुल्लवी व हिमाचली संस्कृति की पहचान भारत वर्ष के विभिन्न प्रान्तों सहित विदेशों में भी करवाई है । कार्यक्रम के मंच संचालन का भार संस्था के वरिष्ठ सदस्य सुंदर श्याम महंत द्वारा सम्भाला गया । कार्यक्रम दौरान संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन सहित महासचिव अतुल गुप्ता, वित्त सचिव जोगिन्द्र ठाकुर, सचिव मंजुलता शर्मा व हितेश गोगी, कार्यकारिणी सदस्य भारत भूषण आचार्य, ज़िला निरीक्षक सहकारिता विभाग राजेश जसवाल, एडवोकेट अनुराग प्रार्थी व समाजसेवी विजय सेन इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।