जिला कांग्रेस कमेटी उपचुनाव को लेकर उम्मीदवार पर करेगी मंथन।

जिला कांग्रेस कमेटी उपचुनाव को लेकर उम्मीदवार पर करेगी मंथन

बैठक में मंत्री जगत सिंह नेगी व मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर विशेष रूप से पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहेंगे

कैलांग। जिला लाहौल स्पीति कांग्रेस कमेटी की जिला मुख्यालय केलांग के मेन्टोलिंग होटल में (ओल्ड बस स्टैंड ) 6 अप्रैल 2024 को 11 बजे बैठक होगी जिस में आगामी लोकसभा चुनाव व जिला से उपचुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों को लेकर मंथन किया जाएगा इस की जानकारी जिला कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता अनिल सहगल ने मीडिया को दिया।उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष ज्ञाल्सन ठाकुर ने पार्टी के सभी जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों, तीनो ब्लॉक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस व सभी फ्रंटल के जिला अध्यक्षों, पदाधिकारियों व सक्रिय कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए सभी को इस बैठक में अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करने को कहा है।

प्रवक्ता अनिल सहगल ने मीडिया को जानकारी दी कि बैठक का मुख्य उद्देश्य पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में सभी इच्छुक उम्मीदवारों में आपसी तालमेल बिठा कर जिला कांग्रेस कमेटी से पार्टी द्वारा किसी एक ही नाम का चयन हो सके ताकि पार्टी हाईकमान को उम्मीदवार के चयन में ज्यादा परेशानी न हो। जिला

अध्यक्ष ज्ञाल्सन ठाकुर ने जानकारी दी कि इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में मंत्री जगत सिंह नेगी ओर मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर विशेष रूप से पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहेंगे इस दौरान ओल्ड बस स्टैंड से रास बिहारी चोक तक केन्र्द सरकार व कांग्रेस के बागी नेताओं के खिलाफ रैली भी निकाली जाएगी। अनिल सहगल,वरिष्ठ प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी लाहौल स्पीति।

Leave a Comment

Recent Post

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This