समेकित बाल विकास सेवाओं की जिला स्तरीय अनुश्रवण व समीक्षा कमेटी की बैठक आयोजित।

समेकित बाल विकास सेवाओं की जिला स्तरीय अनुश्रवण व समीक्षा कमेटी की बैठक आयोजित

समेकित बाल विकास सेवाओं के तहत जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं समीक्षा कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने जिला परियोजना अधिकारी को कुपोषण एवं रक्त की कमी से ग्रसित बालक -बालिकाओं को उनके विकास की नियमित अंतराल पर जांच करते रहने के निर्देश दिए ताकि उनको प्रदान किये जा रहे पोषण के परिणाम का आकलन किया जा सके ।

उन्होंने निर्देश दिए की यदि कोई अतिकुपोषित बालक अथवा बालिका को चिकत्सकीय परामर्श की आवश्यकता हो तो उसे भी समय समय पर स्वयं निरीक्षण कर, उसे यह रेफरल आवश्यकता पूर्ण करना सुनिश्चित करें ।
उपायुक्त ने जिले में निर्माणाधीन विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों,शौचालय के निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा ।
उन्होंने बेटी है अनमोल योजना,मुख्यमंत्री मंत्री कन्यादान योजना, मदर टेरेसा आशय मातृ संबल योजना ,मुख्यमंत्री शगुन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का सही प्रकार से कार्यान्वयन सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिये तथा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए कार्य करने को भी कहा।
उन्होंने महिलाओं का घरेलू हिंसा से बचाव अधिनियम 2005 के तहत लंबित मामलों का शीघ्र निपटान सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिये।

उन्होंने पात्र गर्भवती, धात्री माताओं व 6 साल तक के बच्चों को सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों के तहत पोषण सामग्री उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। बैठक की कार्यवाही का संचालन करते जिला परियोजना अधिकारी गजेंदर ठाकुर ने बताया कि वर्ष 2023-24 मे जिले मे 21 आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है , जिनमे से सात केन्द्रों का निर्माणकार्य आरम्भ किया जा चूका है, जिसके लिए विभाग के अलावा मनरेगा व 15वैं वित्त आयोग से राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि बेटी है अनमोल योजना के तहत वर्ष 2022-23 में प्रथम तथा द्वितीय घटक में कुल 1555 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत वर्ष 2023-24 में 60 लाभार्थियों को 30 लाख 60 हज़ार रुपये की राशि प्रदान की गई। मदर टेरेसा आशय मातृ संबल योजना के तहत वर्ष 2022-23 में 864 बच्चों व 1181 माताओं पर 51 लाख 693 रुपये की राशि खर्च की गई। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत वर्ष 2023- 24 में 128 लाभार्थियों को 39 लाख 68 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई।
उपायुक्त ने इस के उपरांत महिला सुरक्षा कार्यक्रम मिशन शक्ति की समीक्षा की। उन्होंने सम्बंधित विभाध्यक्षो को योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला कल्याण अधिकारी गिरधारी लाल शर्मा, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सुरजीत राव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Recent Post

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This