आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन कुल्लू चैप्टर ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर डी सी कुल्लू से की चर्चा
मुनीष कौंडल।
आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन कुल्लू चैप्टर ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर डी सी कुल्लू से चर्चा की इस चर्चा के दौरान वर्तमान में ज़िले में तेज़ी से फैलते हुए नशा के प्रकोप के संदर्भ में विस्तार से चर्चा हुई । इस संदर्भ मे नशा मुक्त भारत के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान में आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के सक्रिय रूप से जुड़ाव के वारे में भी चर्चा हुई । इस बाबत डीसी कुल्लू को सभी संस्थानों और विशेषकर शिक्षा संस्थानों को आर्ट ऑफ लिविंग कुल्लू चैप्टर द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के आयोजन के लिए हर संभव सहायता करने के लिए उचित निर्देश जारी करने के लिए प्रार्थना पत्र भी दी गई । तकरीबन दो वर्षों से सरकारी नशा मुक्ति सैंटर भुंतर में लगातार चलाए जा रहे योग उपचार सत्र के बारे मे भी डी सी महोदया को अवगत कराया गया ।
इस के अतिरिक्त भुंतर तथा शमशी में फुटपाथ निर्माण के लिए तुरंत कार्यवाही के लिए भी प्रार्थना पत्र दी गई । चर्चा के दोहरान वर्तमान में तेज़ी से बढ़ रहे मानसिक समस्या के बारे में तथा योग- ध्यान के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया तथा डी सी महोदया को वर्तमान में चलाए जा रहे हर घर ध्यान नामक ध्यान सत्र के महत्व के बारे में तथा पूर्व में डी सी कुल्लू द्वारा जारी निर्देश के बारे में भी अवगत कराया गया ।
इस के अतिरिक्त डी सी कुल्लू को आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के हिमालयन उन्नति मिशन तथा एसएसआरडीपी द्वारा एरा फाउंडेशन तथा सैंज घाटी में 50 लाख से भी अधिक की सोलर लाइटें लगाई जा चुकी हैं के बारे में भी अवगत कराया गया जिस में प्रशासन द्वारा दी गई सहयोग की भी विस्तार से चर्चा हुई ! सुंदर ठाकुर ने यह भी बताया कि हाल ही में तकरीबन 85 एल इ डी स्ट्रीट लाइटों की बिजली की सुविधा कुल्लू पुलिस लाईन में भी दी गई हैं ! जिस का कार्य संपन्न रिपोर्ट भी एसपी कुल्लू द्वारा जारी की जा चुकी है !सुंदर ठाकुर ने बताया कि डी सी कुल्लू ने हर विषय को गंभीरता से लेते हुए तुरंत उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया .चर्चा के दोहरान वरिष्ट प्रशिक्षक सोनम डोलमा, पूर्व एपेक्स मेंबर संतोष शर्मा , ज़िला डेवलप्टमेंट कमेटी के मेम्बर डॉक्टर बीर सिंह साहनी तथा मीडिया प्रभारी सुशांत शर्मा इतियादी समिलित रहे ।।
#artofliving DC Kullu