मनाली की प्रीणी पंचायत के अनेक विकासात्मक कार्यों में एलाइन दुहांगन परियोजना प्रबंधन का बड़ा सहयोग : कल्पना आचार्य
अटल बिहारी बाजपेई राजकीय उच्च विद्यालय के नए भवन का शुभारंभ
मनाली ।अटल बिहारी बाजपेई राजकीय उच्च विद्यालय के नए भवन का शुभारंभ विधिवत रूप से आज पूजा अर्चना के बाद किया गया । एलाइन दुहांगन जल विद्युत परियोजना के सहयोग से निर्मित स्कूल के नए भवन का शुभारंभ ग्राम पंचायत प्रीणी की प्रधान कल्पना आचार्य के कर कमलों द्वारा करवाया गया । इस अवसर पर प्रधान कल्पना आचार्य ने स्कूल भवन के निर्माण कार्य में सहयोग के लिए एलाइन दुहांगन परियोजना का धन्यवाद किया एवं बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना की ।
उन्होंने कहा कि पंचायत के अनेक विकासात्मक कार्यों में भी एलाइन दुहांगन परियोजना प्रबंधन का काफी सहयोग रहता है। इस अवसर पर गांव कमेटी प्रीणी के प्रधान शिव दयाल , स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान कुंदन लाल , वार्ड पंच कमला , सुनीता देवी जबकि एलाइन दुहांगन परियोजना प्रबंधन की ओर से एलन दुहांगन हाइड्रो पावर लिमिटेड के चेयरमैन और चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर रवि झुनझुनवाला, मुख्य परिचालन अधिकारी ओ. पी अजमेरा, प्रारियोजना प्रभारी पंकज कपूर, उप महाप्रबंधक अरविंद शर्मा , विभागाध्यक्ष डॉक्टर दीपक टिक्कू भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के मुख्य अध्यापक सुरेंद्र शर्मा ने सभी उपस्थित जनसमूह का धन्यवाद किया और परियोजना प्रबंधन से भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग की अपील की ।