लाहुल स्पीति में पल्स पोलियो अभियान 7 अप्रैल को होगा आयोजित :- डॉ रोशन लाल ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी
मुनीष कौंडल।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला लाहुल स्पिति डॉ रोशन लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 मार्च, 2024 को पल्स पोलियो अभियान होना था जो कि भारी बर्फवारी की वजह से स्थगित करना पडा ।अब इस पल्स पोलियो अभियान को 7 अप्रैल , 2024 को जिला लाहुल स्पिति में होना निश्चित हुआ है । इस अभियान में 50 बूथों में 1270 बच्चों (लाहुल -641, स्पिति-629) को 7 अप्रेल को सभी बूथ में तथा 8 और 9 अप्रेल को घर-घर जा पोलियों की दो बूंदें पिलाई जाएगी । उन्होंने यह भी बताया कि सभी तरह के लाजिस्टिकस तथा पोलियो वेक्सीन को 7 अप्रैल से पहले हर पोलियो बूथ तक पहुंचा दिया जाएगा । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सर्व साधारण को सूचित किया है की आप सभी 7 अप्रेल को 5 साल से कम उम्र के सभी बच्चों को अपने नजदीकी पोलियो बूथ में ले जाकर पोलियो की दो बूंदें अवश्य पिलाएं ।