जलोड़ी दर्रा में स्थानीय लोगों को भी दी जाए दुकानें ग्रमीणों ने ढालपुर में डीसी के समक्ष रखी मांगें।

जलोड़ी दर्रा में स्थानीय लोगो को भी दी जाए दुकानें
ग्रामीणों ने ढालपुर में डीसी के समक्ष रखी मांग

मुनीष कौंडल।

जिला कुल्लू के उप मंडल बंजार और आनी के बीच जलोड़ी दर्रा में पहले से ही स्थानीय लोग छोटी-छोटी दुकानें बनाकर अपना कारोबार कर रहे थे। लेकिन वन विभाग के द्वारा उन दुकानों को अवैध बता कर हटा दिया गया। जलोड़ी दर्रे में स्थानीय ग्रामीणों को दुकान देने की मांग को लेकर ग्रामीणों का एक प्रतिदिन मंडल ढालपुर में डीसी तोरुल एस रवीश से मिला। प्रतिनिधि मंडल में शामिल युवती अनामिका, स्थानीय निवासी ध्यान सिंह, टेक सिंह, ओमचंद, दौलत राम का कहना है कि वह कई वर्षों से जलोड़ी दर्रा में छोटी-छोटी दुकानें बनाकर अपना कारोबार कर रहे हैं और यहां पर पर्यटकों को भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। लेकिन प्रशासन के द्वारा बीते कुछ माह पहले उनकी दुकानों को अवैध बता कर उखाड़ दिया गया। वही डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने पर्यटन स्थानीय ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनके लिए अलग से जगह का प्रावधान किया जाएगा और वहां पर स्थानीय ग्रामीणों को दुकान लगाने के बारे में विचार किया जाएगा।

Leave a Comment

Recent Post

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This