स्पीति से डोगरा स्काउट के वीर शहीद स्वर्गीय तंजीन ठीनले रैंक ( लांस नायक )के पार्थिव शरीर का आज काजा मे हुआ अंतिम संस्कार
मुनीष कौंडल।
( लिदंग) स्पीति से डोगरा स्काउट के वीर शहीद स्वर्गीय तंजीन ठीनले रैंक ( लांस नायक )के पार्थिव शरीर का आज काजा मे अंतिम संस्कार किया गया ,पत्नी छेरिंग और एक साल के बेटे ने शहीद जवान तंजीन ठिनले के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी ,घर के सदस्यो ,रिश्तेदारों और गांव वालों ने नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी , इस दौरान डोगरा स्काउट के टू वाई सी ,मेजर नवजोत सुहाग ,सूबेदार मेजर हेमंत कुमार ( डोगरा स्काउट्स ) एडीसी राहुल जैन
यूथ टीएसी जिला लाहुल स्पीति एवम काजा केसंग रापचीक ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की ।