पुलिस थाना भुंतर में 1.306 ग्राम चरस के साथ पकड़े गए दो आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत मिली है। दोनों को न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश सुनाया है। पुलिस रिमांड पूरा होने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। पुलिस ने भुंतर में ही नेशनल हाईवे तीन के त्रैहण चौक और गड़सा में नाके के दौरान दो आरोपियों को धर दबोचा था। 23 मार्च की रात को पुलिस ने बड़ा भूइन में संजय ठाकुर निवासी ग्रामंग-2, तहसील व जिला कुल्लू के कब्जे से 350 ग्राम चरस और गड़सा में नाके के दौरान आरोपी कुंद राम, निवासी गांव चिरपना, तहसील भुंतर, जिला कुल्लू के कब्जे से 956 ग्राम चरस बरामद की थी। इस संबंध में एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की है। उन्होंने कहा कि नशे के इस काले कारोबार में संलिप्त लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस नशे के खिलाफ अभियान को और तेज करेगी।
पुलिस थाना भुंतर में 1.306ग्राम चरस के साथ पकड़ गए दो आरोपियों को14दिन की न्यायिक हिरासत मिली है।
- Munish Koundal
- March 28, 2024
- 5:39 pm
- No Comments