पंडोह में भाजपा से निष्काशित नेताओं की बैठक , चढ़ा सियासी पारा
मंडी में भाजपा की आक्रोश रैली,नाराज चल रहे पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने बनाई दूरी
मुनीष कौंडल।
भुंतर। मंडी लोकसभा क्षेत्र से कंगना रनौत को टिकट मिलने के बाद सियाशी पारा चढ़ गया है । जहां आज विपक्षी दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में मंडी शेरी मंच में कंगना रनौत पर कांग्रेस नेत्री द्वारा अभद्र टिप्पणी के चलते आक्रोश रैली निकल गई । वहीं पूर्व में भाजपा से निष्काशित नेता पण्डोह में रणनीति तैयार करते नजर आए।
वहीं देखा गया कि आक्रोश रैली के बहाने भाजपा द्वारा भीड़ जुटाने की कोशिश की गई। दूसरी ओर मंडी लोकसभा क्षेत्र में कंगना रनौत को टिकट देने के बाद नाराज चल रहे पूर्व सांसद महेश्वर सिंह मंडी के इस कार्यक्रम से दूर रहे । मीडिया के माध्यम से महेश्वर सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुऐ यह भी कहा कि वह फिलहाल चुप ही रहेंगे। लेकिन इनके पुत्र हितेश्वर सिंह पंडोह में हुइ बैठक में मौजूद रहे ।
वहीं पूर्व एचपीएमसी के अध्यक्ष व कुल्लू के तेजतर्रार नेता राम सिंह भी यहां नजर आए हैं। द्रग के पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर से लेकर आनी के पूर्व विधायक किशोरी लाल सागर, पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर के पुत्र अभिषेक ठाकुर, प्रवीण कुमार शर्मा पिन्नू और किन्नौर के पूर्व विधायक तेजवंत नेगी ने भी बैठक में मौजूद रहे।
पूर्व में बीजेपी से टिकट ना मिलने से नाराज रहे पूर्व विधायकों और बीजेपी नेताओं ने बैठक कर रणनीति तैयार की। जिसे सियासी पारा और चढ़ गया है