आचार संहिता के चलते शीघ्र करवाएं हथियार, नही तो होगी कार्रवाई।

आचार संहिता के चलते शीघ्र जमा करवाएं हथियार, नहीं तो होगी कर्रवाई

मुनीश।

लोकसभा चुनाव को लेकर देश भर में लगी चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर रखते हुऐ ठाना प्रभारी भुंतर दया राम ने अपने एरिया की जनता को हथियार जमा करवाने के आदेश जारी किए हैं।
उन्होनें कहा कि चुनाव आयोग के सख्त आदेश है अगर अचार संहिता के चलते चुनावों में हथियार जमा नहीं हुए तो कानूनी कर्रवाई अमल में लाई जायेगी । वहीं चुनाव के चलते कई प्रकार के प्रलोभन वोटर को दिए जाते हैं । इस लिए शराब आदि वितरित करने बालों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी । अगर कोई इस तरह का गैर कानूनी काम करता पकड़ा गया तो उसे किसी सूरत में नहीं छोड़ा जायेगा। वहीं उन्होनें कहा कि भुंतर एरिया में 1319 लाइसेंसी हाथियार हैं अभी 295 ही जमा हुऐ हैं । बाकि 1024 हथियार जमा होने हैं। उन्होनें कहा तय समय पर शस्त्र जमा नहीं करवाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Recent Post

क्रिकेट लाइव स्कोर

Advertisements

You May Like This